Sat. Jul 27th, 2024

एसोसिएशन की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधान सचिव को लिखा पत्र

आज AISMJW एसोसिएशन के जामताड़ा ग्रामीण जिला अध्यक्ष शिरोमणि यादव और मीडिया प्रभारी भुजंग भूषण तिवारी द्वारा विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो को पत्रकारहित की मांगों से संबधित उनके आवास पहुँचकर एक मांग पत्र सौंपा गया.

पत्र के माध्यम से पदाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष को राज्य में पत्रकारहित के विषयों से अवगत कराते हुए राज्य में पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा,आर्थिक पैकेज,एक्रिडेशन और सुरक्षा कानून लागू करने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया.इन सभी विषयों पर विस्तारपूर्वक वार्ता के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि पत्रकारों को सरकार द्वारा शीघ्र ही सभी सुविधाएं मुहैय्या करा दी जाएंगी.दोनों पदाधिकारियों द्वारा राज्य में जनसंपर्क विभाग से एक्रिडेशन कार्ड जारी करने में बरती जा रही लापरवाही और भेदभाव करने की पत्र के माध्यम से शिकायत की गई है.पत्र में एक्रिडेशन को लेकर उदाहरण दिया गया कि पडो़सी राज्य प.बंगाल में झारखंड की अपेक्षा पत्रकारों को एक्रिडेशन की सुविधा जल्द और आसानी से मुहैय्या कराई जा रही है.[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ZtSRgQDVFxk[/embedyt]

इन सभी समस्याओं को सुनने के बाद रविंद्र महतो ने राज्य के प्रधान सचिव को अनुमोदन करते हुए ऐसोसिएशन के मांग पत्र को संलग्न कर अग्रसारित किया है.अपने अनुमोदन पत्र में प्रधान सचिव को विस अध्यक्ष ने पत्रकारों की समस्याओं एंव मांग पर उचित निर्णय लेने को कहा है.

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष द्वारा एसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम सिहं भाटिया को फोन कर ऐसोसिएशन द्वारा उन्हें पत्रकारहित की समस्याओं से अवगत कराने पर पूरी टीम को धन्यवाद दिया और कहा कि सरकार पत्रकारों की मांगे जरूर पूरी करेगी.

Related Post