Sat. Sep 14th, 2024

चांडिल:अनियंत्रित गैस टैंकर 30 फीट नीचे रेलवे ट्रैक के समीप गिरा चालक सही तीन घायल video 👇 

चांडिल :चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा-रांची मार्ग एन .एच. 33 चांडिल गोलचक्कर समीप ओवर ब्रिज के किनारे एक गैस टैंकर अनियंत्रित होकर 30फीट लगभग नीचे रेल पटरी के नजदीक जा गिरी। जिससे गैस टैंकर के चालक व दो खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गुरुवार की दिन साढ़े तीन बजे की है। [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=xOvPM2WUPv8[/embedyt]घटना के बाद किसी तरह ट्रक चालक व खलासी ने गैस टैंकर के आगे का शीशा को तोड़कर बाहर निकल कर अपना जान बचाया। दुर्घटना के बाद गैस टैंकर चालक बिहार छपरा के मदौरा गांव निवासी मुरारी सिंह व दो खलासी धर्मेंद्र राय व खलासी साहेब राम गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल साहेब राम को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांडिल ले जाया गया। जहां घायल खलासी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। इधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर डिवीजन के रेलकर्मी, कांड्रा आरपीएफ व चांडिल पुलिस एस.आई . आनंद सिंह जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर रेल पटरी के किनारे गिरे गैस टैंकर को हटाने हटाने का प्रयास में लगे हुए थे। इस संबंध में चांडिल रेलवे स्टेशन मास्टर बिष्णु तांती ने बताया कि रेल पटरी किनारे वाहन पलटने से चार मालवाहक ट्रेन प्रभावित हुई है। संयोग था कि उक्त समय मे कोई यात्री ट्रेन नही थी।

चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट

Related Post