Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

गिरीडीह :पूजा समिति को थोड़ा राहत दिया video 👇

गिरीडीह

दुर्गा पूजा को लेकर जारी गाइडलाइंस में असहमति को लेकर आज सभी दुर्गा पूजा समितियों ने सदर विधायक सुदिव्य कुमार के साथ मिलकर उपायुक्त महोदय के बैठक किया जिसमें कई बिन्दुओ पर आपसी सहमति बनी।

मुख्य रूप से लाइट को लेकर सभी पूजा समिति को थोड़ा राहत दिया।जिसमे मंदिर से डेढ़ सौ कदम दूर तक ट्यूब लाइट लगाने पर ढील मिला, आर्कषक लाइट लगाने पर अभी भी पुर्णतः रोक है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=62xTgPOXPR0[/embedyt]

पूजा विधि उच्चारण और आने वाले श्रद्धालुओं के सुरक्षा को देखते हुए लाउडस्पीकर पर ढील दिया गया।

मूर्ति विसर्जन को लेकर भी उपायुक्त महोदय ने कहा ,प्रतिमा विसर्जन करने वाले लोगों के अलावे अनावश्यक भीड़ लेकर नही जाने का निर्देश दिया है।

मौके पर अधिवक्ता चुन्नू कांत,नवीन सिन्हा, रामजी यादव,कृष्णा साव, दुर्गा राम,संतोष पांडेय, राजेश सिन्हा, प्रकार राम,रितेश सिन्हा,मनोहर सिंह आदि उपस्थित रहे।

डिंपल / प्रिंस झा की रिपोर्ट

Related Post