Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

राजस्थान सेवा सदन में एक्सरे मशीन का किया गया उद्घाटन

जमशेदपुर

आज राजस्थान सेवा सदन अस्पताल जुगसलाई में कृष्ण कुमार अग्रवाल (मनीफीट)के सौजन्य से अपनी पत्नी की स्मृति में एक्स-रे मशीन में कार्ड लगाया गया.इसका उदघाटन कृष्ण कुमार अग्रवाल,बालमुकुंद गोयल और कमल किशोर अग्रवाल द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया.

इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष दीपक भालोटीया,उपाध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा,मंटू अग्रवाल महासचिव राजेश रींगसिया,कोषाध्यक्ष विनोद सरायवाला,सचिव पीयूष गोयल,राजेश जैसूका,समाजसेवी धर्मचंद पोद्दार,कैलाश अग्रवाल गोलमुरी,बनवारी लाल खंडेलवाल,सांवरमल शर्मा,श्रवण मित्तल,मुकेश शर्मा,पंकज छांवछरिया,दीपक रामूका एवं समाज के कई गणमान्य बंधु उपस्थित थे.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=12xosQMTW6Q[/embedyt]

अस्पताल के अध्यक्ष दीपक भालोतिया ने बताया कि राजस्थान सेवा सदन को एक नई दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है ताकि क्षेत्र में एक विकसित अस्पताल के रूप में इसकी पहचान बने. उन्होंने कहा कि इसी क्रम में अस्पताल में सभी पुराने उपकरणों को धीरे-धीरे बदलकर नए उपकरण लगाये जा रहे हैं जिसमें समाज के बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों का सहयोग मिल रहा है.

Related Post