Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

इस वर्ष सही मायने में मां दुर्गा की होगी आराधना कहा कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन ने video 👇

जमशेदपुर

जमशेदपुर दौरे पर आए कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन एक उद्घाटन समारोह में कहा इस वर्ष कोरोना को लेकर दुर्गा पूजा के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की तरफ से गाइडलाइन आए हुए हैं हर साल से अलग इस बार दुर्गा पूजा मनाया जाएगा इसको लेकर प्रशासन की तरफ से हर तरह की तैयारियां की जा रही है थाना में वार्ता की जा रही है

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=5igREJnutiU[/embedyt]

उन्होंने कहा कि पंडालों में पूजा तो होगी लेकिन भीड़ नहीं होगी मूर्तियों का भी साइज़ फिक्स किया गया है लेकिन जिस तरह से हर साल पंडालों का एक थीम देखने को मिलता था और विद्युत सज्जा वह सब इस वर्ष दुर्गा पूजा पंडालों में देखने को नहीं मिलेगा पूजा तो होगी लेकिन आम जनता कीसहभागिता नहीं होगी अगर पॉजिटिव सेन्स से देखें तो हर साल के मायने इस वर्ष सही मायने में पूजा होगी पूजा करने वालों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी बेहतर तरीके से मां की आराधना होगी

 

Related Post