बिग स्कूल के प्रबन्ध ने सरकारी जमीन का किया अतिक्रमण, प्रसाशन ने लगाया सरकारी बोर्ड video 👇

0
437

जमशेदपुर

जमशेदपुर बिग स्कूल के प्रबंधक हरे राम सिंह के द्वारा छोटा गोविंदपुर अंतर्गत खकडी पाड़ा मोजा में सरकारी जमीन को अतिक्रमण किये जाने के मामले पर आज अंचल निरीक्षक बलवंत सिंह समेत अन्य कर्मचारियों, पंचायत प्रतिनधि और स्थानीय लोगो के सामने सरकारी जमीन को चिन्हित कर सरकारी बोर्ड लगाया गया ।

वहीं बलवंत सिंह ने कहा कि 80 डिसमिल सरकारी जमीन को चिन्ह्ति किया गया, वहीं इसके अलावा और भी जमीन हैं, चिन्ह्ति करना बाकी हैं, वहीं आज सरकारी बोर्ड लगाया गया हैं एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण मुक्त कर दिया जायेगा ।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=EFE5SjjXUIY[/embedyt]

वहीं स्थानीय ब्यक्ति मुन्ना सिंह और उप मुखिया संघ के अध्यक्ष सतबीर सिंह बग्गे ने कहा कि सरकारी जमीन बिग स्कूल के प्रबंधक के द्वारा किया गया था जो आज सरकारी जमीन को चिन्ह्ति कर सरकारी बोर्ड लगाया गया ऐसे लोगो पर कारवाई होना चाहिए ।