जमशेदपुर :मृतक के परिजनों को मिला 2 लाख चेक

0
320

जमशेदपुर

जमशेदपुर करनडीह के रहने वाले मुकेश बारी नामक एक युवक की 2018 में बिजली के करंट से मौत हो गई थी ,वहीं पोटका विधायक संजीव सरदार और पंचायत जन प्रतिनिधियों के प्रयास से बिजली विभाग के और से मृतक के माँ रायमुनि बारी को 2 लाख का मुआवजा के तौर पर चेक दिया गया।

झामुमो जिला सदस्य मंटू गोप ने कहा कि विधायक संजीव सरदार ,झामुमो कमिटी और पंचायत जनप्रतिनिधियों के प्रयास से यह सफल हो पाया और मृतक के माँ को 2 लाख का मुआवजा चेक दिया गया ।