गिरिडीह
गिरीडीह रेलवे स्टेशन पर बिल्डिंग तथा नाले का कार्य कर रहे अमर एंड कंडक्शन प्राइवेट लिमिटेड से कुछ लोगों द्वारा रंगदारी नहीं दिए जाने पर गुरुवार को सुबह हथियार से लैस युवकों ने कार्यरत स्टॉप के साथ मारपीट कर और धमका कर उनका जेसीबी मशीन अपने कब्जे में लेकर भाग गए। जिनकी सूचना वहां कार्यरत कर्मी द्वारा एसपी को दिया जाने के बाद कंट्रोल रूम गिरीडीह थाना पुलिस द्वारा के उक्त जेसीबी को और युवकों के साथ बरामद कर लिया[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=uaFgjaO5Umk[/embedyt]
घटना के बाबत साइट पर कार्यरत ने बताया कि कुछ युवकों ने उन लोगों को डरा धमका और मारपीट कर जेसीबी को अपने साथ ले गए वही मालिक गोपाल कुमार ने बताया कि पूर्व से ही युवको फिरदोस खान और साहेब खान द्वारा 5 लाख रंगदारी की मांग की गई थी तथा उनके कर्मियों के साथ बराबर अभद्र व्यवहार किया जा रहा था ।इसकी सूचना उन्होंने आरपीएफ पुलिस के पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह को दी थी । लेकिन उनके द्वारा किसी प्रकार की कोई एक्शन नहीं लिया गया ।हालांकि श्री कुमार ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि गिरीडीह रेलवे स्टेशन पर जीआरपी का थाना गिरीडीह रेलवे स्टेशन में मौजूद है गिरिडीह एसपी के बताए जाने पर उन्होंने आज जीआरपीएफ थाने में इस घटना के बाद f.i.r. किया है। उन्होंने प्रशासन से यह भी मांग की है कि इस तरह की घटना उनके साथ भविष्य में दोबारा ना हो।
रिपोर्टर : – कैमरा पर्सन डिंपल के साथ प्रिंस झा की रिपोर्ट