Sat. Sep 14th, 2024

Jsr:पोटका बैंक ऑफ इंडिया के बाहर कोरोना टेस्ट के लिए लगाया गया जांच शिविर video 👇

जमशेदपुर-जिला के उपायुक्त द्वारा कोरोना की जांच को लेकर टारगेट दिए जाने के बाद पोटका बैंक ऑफ इंडिया के बाहर कोरोना टेस्ट के लिए लगाया गया जांच शिविर ,वहीं कुछ लोगो ने कराया अपना जांच तो कुछ लोगो ने नही कराया.[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=I0blnZMvQnc[/embedyt]

वहीं पोटका प्रभारी डॉक्टर मिर्तुंजय धावड़िया ने लोगो से अपील किया कि कोरोना जांच जरूर कराएं और डरे नही कुछ लोगो ने प्रभारी चिकित्सक मिर्तुंजय धावड़िया से बहस करने लगे तो पोटका पुलिस को आना पड़ा और शांत कराया ,बैंक के सामने सोशल डिस्टेंस का धज्जियां उड़ता रहा जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना डेथ की थी अभी सभी बैंकों के बाहर लाइन में खड़े लोगों का कोरोनावायरस खुले का दबाव बना रहे हैं वहीं कुछ लोग जांच करवा रहे हैं तो कुछ लोग जांच नहीं कराए भाग जा रहे हैं साथ ही कुछ लोग प्रभारी से जांच नहीं करने को लेकर बहस भी कर रहे हैं ।

रिपोर्ट – शिव शंकर साह

Related Post