सरायकेला :जिले के नीमड़ीह अंचल द्वारा गलत तरीके से वंशावली के द्वारा अनुशंसा कर मुआवजा राशि भुगतान किए जाने का आरोप पश्चिम सिंहभूम सांसद प्रतिनिधि लालबाबू सरदार ने लगाया है , इधर सांसद प्रतिनिधि ने जिला प्रशासन से मामले की उच्च स्तरीय जांच करा कर असल हकदार को मुआवजा देने की मांग की है.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=QDp2_bQGw-8[/embedyt]
एन एच – 32 सड़क चौड़ीकरण के लिए नीमडीह अंचल के तिल्ला मौजा में खाता संख्या 367 प्लॉट संख्या 766 में 1.10 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया था, इसके लिए जिला भू – अर्जन कार्यालय से मुआवजा राशि 38 लाख 17 हजार 734 का भुगतान रैयतदार के पोता कालूराम सिंह सरदार और शंभूनाथ सिंह सरदार को कागजात प्रस्तुत करने के लिए नोटिस दिया गया , इस बीच इसी परिवार के बादल सिंह ने गलत वंशावली बनाकर नीमडीह सीओ से अनुशंसा करा गलत तरीके से मुआवजा राशि का भुगतान करा लिया गया है , इधर सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि रैयतदार हाडनी भूमिजन के पोता कालूराम सिंह सरदार और शंभूनाथ सिंह सरदार के वंशावली में भूमि खेती-बाड़ी और निवास के रूप में अनुशंसा की गई है, मामले की उच्च स्तरीय जांच किए जाने को लेकर सांसद प्रतिनिधि लालबाबू सरदार और उनके साथ मौजूद अन्य लोगों ने सरायकेला डीसी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की स्तरीय जांच किये जाने के साथ दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.