Jamshedpur-पोटका प्रखंड के हाता स्थित सचिन होटल में क्षेत्र के विभिन्न संगठनों से जुड़े प्रबुद्ध लोगों की एक बैठक झारखंड आंदोलनकारी नेता शैलेन सरदार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।इस बैठक में सर्वसम्मति से क्षेत्र में हो रहे अन्याय, शोषण, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने एवं जनसमस्याओं की समाधान हेतु जनहित में आवाज उठाने के लिए झारखंड जन संघर्ष मोर्चा नामक जन संगठन का गठन किया गया।
बैठक में झारखंड जन संघर्ष मोरचा के केंद्रीय कमिटी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष गणेश सरदार उपाध्यक्ष मनोज पांडेय, अधिवक्ता कन्हैया पांडेय, राजू मुर्मू, प्रसेनजीत बोस महासचिव-स्वपन कुमार मित्रा सचिव-सुआलाल महाकुड़,हिमांशु सरदार,सुनाराम सोरेन,रामरंजन प्रधान सह सचिव-प्रयाग भूषण प्रमाणिक, तीर्थो महाकुड़ संगठन सचिव- बंटी सिंह कोषाध्यक्ष- हरीश सरदार को बनाया गया है। बैठक में झारखंड जन संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष गणेश सरदार ने कहा कि झारखंड जन संघर्ष मोरचा क्षेत्र में हो रहे अन्याय,अत्याचार, शोषण एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ जनहित में आवाज उठाने का काम करेगी और क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर जन आंदोलन करेगी।
रिपोर्ट – शिव शंकर साह