जमशेदपुर
कोल्हान ही नहीं बल्कि विभिन्न विषयों पर थीम आधारित पूजा पंडाल बनाकर बिहार, बंगाल, ओड़िसा व झारखंड में ख्याति प्राप्त आदित्यपुर की जयराम युथ स्पोर्टिंग क्लब पूजा पंडाल के संरक्षक अरविंद सिंह ने सरकार की गाईडलाईन को धार्मिक आस्था का ठेस बताते हुए पूजा पंडाल से ही इस्तीफा दे दिया है।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=I2X6l0pZDk8[/embedyt]
पूर्व विधायक सह पूजा कमिटी के संरक्षक अरविंद सिंह ने कहा कि कोविड गाईडलाईन का अनुपालन करते हुए पूजा पंडाल का निर्माण करा रहे थे। लेकिन प्रशासन द्वारा अव्यवहारिक रवैया अपनाते हुए दो दिनों से पंडाल निर्माण का काम बंद करवा दिया है। जिससे उनकी धार्मिक आस्था पर ठेस पहुंची है, इसको देखते हुए उन्होने पूजा पंडाल से बातौर संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है। बुधवार की शाम कई पूजा पंडालो के आयोजक एम टाईप स्थित पूजा पंडाल पहुंचे जहां पूर्व विधायक की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक ने कहा कि स्टेज के हिसाब से पंडाल बनाया जा रहा है। दस मार्ग से दर्शकों को आगमन व निकास की व्यवस्था की गयी है। प्रशासन ने पंडाल की उंचाई पर आपत्ति जताते हुए रोक दिया गया है। मुर्ति को लेकर आपत्ति, चौड़ाई कम करने की बात कह रहे है, जो कि व्यवहारिक नहीं है। क्योंकि कोरोना गाईडलाईन के अनुरूप काम कर रहे है, लेकिन प्रशासन को ऐसा नहीं लग रहा है जिससे वे आहत है।