Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

दुर्गा पूजा कमिटि नही करेगा सार्वजनिक चंदा : सतीश शर्मा, सचिव सह लाइसेंसी

आदित्यपुर-2

श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटि, रोड न.-7+9, आदित्यपुर-2 द्वारा पूजा हेतु सार्वजनिक चंदा रसीद के माध्यम से लोगो से नही लिया जा रहा है फिर भी इस पूजा के नाम पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा चंदा वसूले जाने की खबरे मिली है कमिटि द्वारा ऐसे अवैध वसूली करने वालो की पहचान कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। आप लोगों से भी आग्रह है कि श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा, रोड न. 7+8 , वीर कुंवर सिंह मैदान के नाम पर कोई चंदा मांगता है तो इसकी सूचना कमिटि या प्रसाशन को दे। कमिटि द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि कोविड 19 महामारी को देखते हुए पूजा का स्वरुप छोटा होगा और पूजा में जो भी खर्च आयगा वो कमिटि आपस मे सहयोग कर वहन करेगी।

Related Post