Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

Rajnagar :कोविड-19 के कारण ग्रामसभा स्थगित।अब समूह चर्चा के द्वारा होगा योजनाओं का चयन: बीपीओ

राजनगर

राजनगर प्रखंड कार्यालय सभागार में 2021-22 की योजनाओं को लेकर कार्यसाला आयोजित की गई। जिसमें मनरेगा जे एस एल पी एस और 15 वित्त आयोग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे। कार्यशाला के माध्यम से रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य और समूह की दीदियों को ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं की जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई ।बताया गया कि योजनाओं का चयन समूह चर्चा करके ही की जाएगी ।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=RWDKuxqmip4[/embedyt]

समूह चर्चा का अर्थ गांव के लोगों के साथ बात विचार करना है ।वही प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बी पी ओ) मनोज कुमार तियु ने बताया कि कोविड-19 के कारण ग्रामसभा स्थगित है और अब कोई भी योजनाओं का चयन समूह चर्चा के माध्यम से ही किया जाएगा । उन्होंने कहा अगले वित्त वर्ष 2021- 22 के ग्राम विकास योजना के लिए योजनाओं का चयन करना है ग्राम पंचायत स्तरीय नियोजन टीम तैयार करनी है जिसमें दो सक्रिय महिला सदस्य ,दो सक्रिय वार्ड सदस्य और एक मनरेगा से मेट रहेगा। जिसके द्वारा 2021-22 के लिए मनरेगा हो ,वित्त आयोग हो या फिर किसी भी मत का हो ,जो खर्च की जाने वाली योजनाएं हैं उसका समूह में चर्चा कर योजना को लेना होगा ।इसलिए यह कार्यशाला आयोजित की गई उन्होंने कहा कि कोविड-19 कारण ग्राम सभा स्थगित है समूह में चर्चा कर योजना को लेना है और सीधे ग्राम पंचायत स्तर पर इसका समीकरण करना है। नियोजन कर्ताओं को बताया गया कि आपको 2 दिन समूह चर्चा कर योजनाओं का समीकरण करना है। और तीसरे दिन ग्राम पंचायत स्तर पर उन योजनाओं को रखना है ।

वहीं इस कार्यशाला शाला में मनरेगा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा मनोज कुमार तियु, जेएसएलपीएस की (बीपीएम) मेनका महतो, एवं 15 वित्त आयोग की रशिकान टोपनो , दो प्रखंड समन्वयक तथा सभी पंचायत के रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य और महिला समूह की सदस्य उपस्थित थे।

सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट

Related Post