Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

Jamshedpur: न्याय की आस में बैठा परिवार तंबू लगाकर video 👇

Jamshedpur – पोटका प्रखंड अंतर्गत कलिकापुर के मातकमडी मौजा में सृष्टिधर भगत के परिवार को न्याय नहीं मिलते देख आज उनके परिवार वालों ने अपनी जमीन पर तंबू लगाकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं इनका कहना है कि जमीन की मापी होनी चाहिए यदि जमीन मेरा नहीं है तो हम छोड़ने को तैयार है मगर बिना जमीन के मापी के हम पेट्रोल पंप बनने नहीं देंगे. [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=IvIQHME6CJM[/embedyt]

मामला के संबंध में बताया जा रहा है कि कलीकापुर के मातकमडी मौजा के खाता नंबर 287 प्लॉट नंबर 44, 45, 46 में इस शिष्टधर भगत के नाम से जमीन अंकित है इस मामले पर इनके परिवार वालों का कहना है कि पेट्रोल पंप उक्त जमीन पर बनाया जा रहा है जो कि मेरा जमीन है जिसको लेकर पोटका थाना, पोटका अंचल अधिकारी, एसडीओ जमशेदपुर समेत कई जगह लिखित आवेदन देने के बाद भी इनके जमीन को जबरदस्ती दखल किया जा रहा है इस मामले को लेकर परिवार के सारे लोगों ने आज अनिश्चितकालीन अपने जमीन पर तंबू गाड़ कर बैठ गए हैं वही अपना खाना पीना सब कुछ बना रहे हैं इनका कहना है जब तक न्याय नहीं मिलता है तब तक हम इस जमीन से उठेंगे नहीं श्रृष्टिधर भगत के परिवार वालों का कहना है कि हम लिखित आवेदन दे दे कर थक चुके हैं कहीं से कुछ भी न्याय नहीं मिल पाया जिसके कारण अपना खुद के जमीन पर ही हम तंबू लगाकर न्याय की मांग कर रहे हैं वही घटनास्थल पर पोटका पुलिस पहुंचकर दोनों पक्ष को समझाया है कि शांतिपूर्वक तरीके से मामले का समाधान होना चाहिए

वहीँ पेट्रोल पंप का लीज देने वाले निरंजन पात्र का कहना है कि उक्त जमीन 1970 में हम खरीदे हैं और कई बार मापी हो चुका है कितना बार मैं मापी करवा करवाऊंगा यह जमीन मेरा है इस पद दखल मेरा ही है यह कहना है लीज देने वाले हैं निरंजन पात्रों का

रिपोर्ट – शिव शंकर साह,

Related Post