Sat. Sep 14th, 2024

संथाली फिल्म निदेशक दशरथ हांसदा के पैतृक गांव बगराईसाई में “सीमा बोंगा” की शूटिंग का शुभारंभ

राजनगर

भाजपा नेता रमेश हांसदा के पैतृक गांव राजनगर प्रखंड के बगराईसाई गांव मे आदिवासी टीवी सेटेलाईट चैनल के लिए बनने वाली संताली फ़िल्म “सीमा बोंगा” की शूटिंग बगरायसाई में की गई।

पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बनने वाली फ़िल्म के निर्देशक है संताली फ़िल्म के जाने माने निर्देशक दसरथ हांसदा है।जिसमे गंगा रानी,मनमोहन, पन्नो,शालू त था लक्ष्मी मार्डी ने काम किया है।

शूटिंग स्थल पर अखिल भारतीय संथाली फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश हांसदा भी पहुंचे और बताया कि संताली सिनेमा के कारण अन्य आदिवासी समुदायों के बीच एक अलग पहचान बनाई है और हर वर्ष संताली सिनेमा का निर्माण होता रहेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि यह एक एतिहासिक कृति हो रही है.संताल satellite TV चैनल tribeTV देश मे पहली चैनल होगी.

बागराय साई गांव मे आरंभ हुई यह फ़िल्म की पूरी शूटिंग कोल्हान मे ही संपन्न की जाएगी।

सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट

Related Post