Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

चौका थाना में शांति समिति की बैठक

चांडिल – गुरूवार को चौका थाना में दुर्गा पूजा को लेकर थाना प्रभारी सत्यबीर कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति का बैठक किया गया।जिसमें थाना प्रभारी सत्यबीर कुमार ने कोविड 19 को देखते हुए सरकार के दिशा-निर्देश के बारे में जानकारी दिया,तथा उसके अनुरूप सभी दुर्गा पूजा कमिटी को पालन करने के लिए निर्देश दिये।इस बैठक में चावलीबासा ग्राम प्रधान आनंद मंडल ने ट्राॅफीक लेकर मामला उठाया। श्री मंडल ने कहा कि चौका थाना के समीप लगातार वाहन जांच चलाया जाता है,जिसमें कोई लोग अपने अति आवश्यक काम से कहीं जातें है वह भी इस जांच में फंसे रहते है,जो कि उसका निर्धारित समय पर जिस काम के लिए जातें वह काम नहीं हो पाते है।इस मौके पर जिला परिषद सदस्य माधव सिंह मानकी,पूर्व प्राचार्य डॉ प्रल्हाद चंद्र महतो,आनंद मंडल,सुकुमार गोराई,छुटु सिंह मुंडा,राजेन उरांव,भदरु सिंह मुंडा,अश्विन महतो,चंडीचरण महतो,विभूति महतोआदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

चांडिल से संजय शर्मा  7870123959

Related Post