Sat. Jul 27th, 2024

श्री अग्रसेन जयंती समारोह 2020 के 17 दिवसीय कार्यक्रम में आंठवे दिन

जमशेदपुर 8 अक्टूबर- अग्रवाल समाज फाउन्डेशन जमशेडपुर श्री अग्रसेन जयंती समारोह 2020 के 17 दिवसीय कार्यक्रम में आंठवे दिन घमरिया स्थित श्रीराधादेवी पब्लिक स्कूल के बच्चो के बीच पाठ्यसामग्री कॉपी,पेंसिल,रबर,जमेट्री बॉक्स एवम कलर का वितरण किया साथ ही बच्चो के लिए स्नेक्स की व्यवस्था की।

इस कार्यक्रम के प्रायोजक प्रभात सेकसरिया CA थे एवम स्नेक्स की व्यवस्था श्री अग्रसेन महिला क्लब की महिलाओ ने किया।

बतौर अतिथि संस्था के चैयरमेन अरुण बांकरेवाल एवम संरक्षक कमलकिशोर अग्रवाल एवम श्रीराधदेवी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुभाष केडिया उपस्थित थे।

बतौर अतिथि अरुण बनकरेवाल एवम कमलकिशोर अग्रवाल ने कहा कि जब हमारे राज्य के बच्चे शिक्षित एवम स्वस्थ होंगे तो ही हमारे राज्य का विकास होगा एवं राज्य सुरक्षित होगा।

हमारा प्रयास होगा अर्थ के अभाव में कोई बच्चा अशिक्षित न रहे हम अपनी क्षमता के अनुसार बच्चो का सहयोग करेंगे।

श्री राधा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुभाष केडिया ने कहा कि समाज के भामाशाह एवम संस्थाओ को आगे आकर जरूरतमंदों के लिए शिक्षा की व्यवस्था अवश्य करनी चाहिए।अगर बच्चे शिक्षित होंगे तो अपने जीवन मे ऊंच मुकाम को हासिल कर पाएंगे।

अग्रवाल समाज फाउन्डेशन के अध्यक्ष श्रवण मित्तल एवम महिला अध्यक्ष बिन्दिया गढ़वाल ने कहा कि हमारे संगठन का उधेश्य भविष्य में जरूरतमंदों के लिए स्कूल खोलना है।अगर सरकार हमे जमीन की व्यवस्था करवा दे तो हम अविलम्ब यह वयवस्था करने में सफल होंगे।

कार्यक्रम के प्रायोजक चार्टेड अकॉन्टेड प्रभात सेकसरिया ने कहा है जब मेरी आवश्यकता होगी हम इस कार्य मे सदैव मदद को आगे पाएंगे।

कार्यक्रम में निम्नलिखित समाज बन्धु एवम महिलाये उपस्थित थी।महिला अध्यक्ष बिन्दिया गढ़वाल,अर्चना गुप्ता,सीमा अग्रवल एवम सुनीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष नीलेश राजगढ़िया,मुरारी अग्रवाल, अनिल चौधरी आदि उपस्थित थे।

अगला कार्यक्रम कल व्हाट्सएप पर गायन प्रतियोगिता होगी।

Previous कार्यक्रम 👇

अग्रवाल समाज फाउन्डेशन ने श्री अग्रसेन जयंती समारोह-2020 के 17 दिवसीय कार्यक्रम में आज सातवे दिन कॉमेडी शो प्रतियोगिता आयोजित की देखे पूरी video 👇

Related Post