जमशेदपुर
जमशेदपुर सुंदरनगर थाना अंतर्गत सुंदरनगर में जानवर बांधने और नाली के पानी को लेकर बड़ा भाई प्रह्लाद सिंह और छोटा भाई सुखदेव सिंह के बीच विबाद हो गया उसके बाद दोनों भाइयों में आपस मे ही जमकर मारपीट भी शुरू हो गया, जिसमे दोनो भाई घायल हो गये हैं ,
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=qeXOZrBugsM[/embedyt]
वहीं छोटा भाई सुखदेव सिंह को काफी गंभीर चोटें लगी हैं वहीं पुलिस ने दोनो भाईयों को सदर हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया ।
.सुखदेव सिंह (छोटा) के बेटा ने कहा की चापड़ डंडे और रड से हमारे पिताजी के ऊपर हमला किया गया, जानवर बांधने और नाली को लेकर विबाद हुआ हैं ।