Wed. Sep 11th, 2024

सोनारी , मानगो में आज 7 घंटे बत्ती गुल , अलग – अलग समय पर बिजली आपूर्ति बंद करने की घोषणा की है

Batti gul

जमशेदपुर:-बिजली विभाग ने सोमवार को कदमा , सोनारी और मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड , चंद्रावतीनगर के विभिन्न क्षेत्रों में अलग – अलग समय पर बिजली आपूर्ति बंद करने की घोषणा की है । इसमें रमजनमनगर , सोनारी नवलखा अपार्टमेंट में सोमवार की सुबह 10 से शाम पांच बजे तक सात घंटे और मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड , चंद्रावती नगर , आस्था फीडर आदि इलाके में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी । इधर , विभाग ने जुगसलाई नया बाजार , गोशाला रोड , सफीगंज मोहल्ला , रामटेकरी रोड , बंगाली बस्ती , महतो पाड़ा में सुबह आठ से सुबह 11 बजे तक आपूर्ति बंद करने की घोषणा की है ।

Related Post