Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

विरोध: मुर्शिदाबाद के मिस्त्री व मजदूरों को स्थानीय मिस्त्री और मजदूरों ने किया विरोध

घाटशिला: मुसाबनी

मुसाबनी-भवन निर्माण में काम में लगे मुर्शिदाबाद के मिस्त्री एंव मजदूरों को सोमवार को स्थानीय मिस्त्री एंव मजदूरों का विरोध झेलना पड़ा । स्थानीय मजदूरों एवं  मिस्त्री के विरोध के कारण सोमवार को स्थानीय मिस्त्री ,मजदूर हड़ताल पर रहे,और शहरी क्षेत्र में मुर्शिदाबाद के मिस्त्री और मजदूरों द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्य को भी बंद करा दिया।आक्रोश को देखते हुए पश्चिमी मुसाबनी के मुखिया सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन द्वारा शाम को शास्त्री नगर स्थित बसंती मदिंर में दोनों पक्षो को बुला कर बैठ की।

बैठक में मुसाबनी के ग्राम प्रधान गौरव किस्कु भी उपस्थित थे।बैठक सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि  स्थानीय मजदूर एंव मिस्त्री से ही निमार्ण कार्य कराया जाएगा। फिलहाल मुर्शिदाबाद के जो ठेकेदारो ने काम लिया है,वे स्थानीय से काम कराकर पूरा कर लें,फिर यहां से चले जाएं।मुखिया एंव ग्राम प्रधान ने स्थानीय मिस्त्रीयों को कहा कि आप भी अगर मुर्शिदाबाद के कारीगर की तरह तेजी से काम करेंगे तो,बाहरी कारीगर और मजदूर आपका काम कभी छीन नहीं पाएंगे।आप को भी अपनी कार्य शैली बदलनी होगी।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post