घाटशिला:-
घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक ने सोमवार को बहरागोड़ा प्रखंड के दारिशोल एवं जमशोला चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इंट्री रजिस्टर की जांच करने के साथ ही पोस्ट पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को सख्त निर्देश दिया। एसडीओ ने पोस्ट में प्रतिनियुक्त कर्मचारियों को आदेश दिया कि किसी भी परिस्थिति में अंतराज्यीय आंगतुकों को बिना जांच किये अनुमंडल में प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए।
साथ ही चेक पोस्ट में प्रतिनियुक्त कर्मियों को मास्क नियमित प्रयोग करने एवं अन्य सुरक्षात्मक उपकरणों की उपलब्धता जैसे सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर की जांच करने के बाद आदेश दिया गया दूसरे राज्य से जो भी व्यक्ति आए उनकी इंन्ट्री के पश्चात उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियां बरतने के संबंध में जानकारी जरूर दें। निरीक्षण के दौरान एसडीओ सत्यवीर रजक के साथ कार्यपालक दंडाधिकारी जय प्रकाश करमाली, बीडीओ राजेश कुमार साहू आदि मौजूद थे।
घाटशिला कमलेश सिंह