सिमडेगा // बानो प्रखण्ड में रविवार को मछली मारने के दौरान अचानक कोयल नदी में आई बाढ़ से व्यक्ति बीच नदी में फंस गया । फंसे हुए ब्यक्ति का नाम रामजोल के निवासी विल्सन मडकी बताया जा रहा , रात से ही उसे निकालने के प्रयास में जुटे हैं लेकिन रात में कामयाब नहीं हुए , सुबह एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया है । कुछ ही देर में एनडीआरएफ की टीम पहुंचने वाली है