Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

Jhrkhand: रेलवे पुलिस की बड़ी कामयाबी आठ नाबलिगों समेत 14 लड़कियों का रेस्क्यू किया गया है

रांची:आरपीएफ रांची ने कार्रवाई करते हुए आठ नाबलिगों समेत 14 लड़कियों का रेस्क्यू किया गया है । मामले में कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है । इस संबंध में कोतवाली एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है । बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात करीब आठ बजे उक्त कार्रवाई की गई । लातेहार से हैदराबाद ले जाने की थी तैयारी बताया जा रहा है कि नाबालिग समेत सभी लड़कियों को रांची रेलवे स्टेशन से हैदराबाद ले जाने की तैयारी थी । सभी लड़कियां लातेहार जिले की बताई जा रही है । जानकारी के मुताबिक , सभी लड़कियां सुबह रांची रेलवे स्टेशन पर पहुंची थीं । इस दौरान आरपीएफ के एक जवान ने एक लड़की से पूछा कि कहां जाना है ? लड़की ने कहा नहीं पता । फिर आरपीएफ ने पूछा कि आपके साथ कौन – कौन है । आरपीएफ को पता चलाकि आठ नाबालिग समेत 14 लड़कियां स्टेशन पहुंची है । लड़कियों से जानकारी जुटाने के बाद आरपीएफ ने स्टेशन पर ही अलग खड़े तस्कर को गिरफ्तार कर लिया । फिलहाल , कोतवाली एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है । साथ ही गिरफ्तार तस्कर के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है । जानकारी जुटाई जा रही है कि क्या गिरफ्तार तस्कर ने पहले भी तस्करी में शामिल रहा है ? रांची स्टेशन से हैदराबाद ले जायी जा रही लड़कियों को किस काम के लिए वहां ले जाया जा रहा था ।

Related Post