जमशेदपुर-3 अक्टूबर- श्री अग्रसेन जयंती के शुभअवसर पर आयोजित 17 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज तीसरे दिन आयोजित रंग भरो प्रतियोगिता दो वर्गों में A उम्र सीमा 10 वर्ष से नीचे और ग्रुप B 10 वर्ष से 15 वर्ष,महिला अध्यक्ष बिन्दिया गढ़वाल के नेतृत्व में संयोजिका सुरभि अग्रवाल एवम अंकिता अग्रवाल के देखरेख में कोरोनकाल को देखते हुए ऑनलाइन सम्पन्न हुआ।जिसमे जूम एप के माध्यम से संस्था के अध्यक्ष श्रवण मित्तल,सन्तोष गनेड़ीवाल,पीयूष गोयल,सुशील अग्रवाल आदि भी जुड़े हुए थे।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=3i2bLRU3qLg[/embedyt]
6 से 10 वर्ष ग्रुप A में 26 बच्चे एवम 11 से 15 वर्ष ग्रुप B में 17 बच्चे भाग लिए।
संरक्षक कमलकिशोर अग्रवाल ने कहा कि यह प्रतियोगित बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगी क्योंकि हमारे नोनिहाल अपने कुलपर्वतक को जानेंगे पहचानेंगे।
Previous कार्यक्रम 
श्री कृष्ण के समकालिन एवम गौपालक भगवान अग्रसेन जयंती का उद्घाटन video 01 oct
खुशखबरी :श्री अग्रसेन ज्ञान प्रशनावली से देश भर में quiz program 2 oct