Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

सरायकेला में तेज रफ्तार का कहर सदर अस्पताल के समीप भीषण सड़क दुर्घटना । एक बृद्ध की कुचलने से घटना स्थल पर मौत । 6 घायल 1को एमजीएम रेफर video 👇

सरायकेला

सरायकेला जिला में सदर अस्पताल के करीब एक अनियंत्रित हाईवा ने दो मोटरसाइकिल और एक मैक्सो यात्री वहन को टक्कर मारते हुए भीषण सड़क घटना को अंजाम दिया। जिसमें 50 वर्षीय व्यक्ति संजय कुमार की मौत हो गई । हाईवा ने शरीर बुरी तरह कुचले हुये पेड़ में टक्कर मारी ।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=U9jAZivLYoU[/embedyt] इस घटना में हाईवा गाड़ी के चालक खलासी समेत कुल 6 लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। गंभीर रूप से एक घायल को एमजीएम भेजा गया ।

रिपोर्ट – – शिव शंकर साह, mob no – – 9113773766

Related Post