सरायकेला
सरायकेला जिला में सदर अस्पताल के करीब एक अनियंत्रित हाईवा ने दो मोटरसाइकिल और एक मैक्सो यात्री वहन को टक्कर मारते हुए भीषण सड़क घटना को अंजाम दिया। जिसमें 50 वर्षीय व्यक्ति संजय कुमार की मौत हो गई । हाईवा ने शरीर बुरी तरह कुचले हुये पेड़ में टक्कर मारी ।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=U9jAZivLYoU[/embedyt] इस घटना में हाईवा गाड़ी के चालक खलासी समेत कुल 6 लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। गंभीर रूप से एक घायल को एमजीएम भेजा गया ।
रिपोर्ट – – शिव शंकर साह, mob no – – 9113773766