Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

राज्य में जल्द लागू हो पत्रकारों के लिए बीमा और स्वास्थ्य योजना-AISMJWA

जामताडा:निर्धारित कार्यक्रम के तहत एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य संथाल दौरे पर हैं.इस दौरान गुरुवार को जामताड़ा परिसदन भवन में जिले भर के पत्रकारों के साथ एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक हुई. बतौर अतिथी उपस्थित प्रदेश के पदाधिकारियों को पत्रकार साथियों द्वारा बुके देकर स्वागत व अभिनंदन किया गया.

प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी पत्रकारों को ऐसोसिएशन की जानकारी देते हुए संबोधित किया.उन्होंने ऐसोसिएशन के पहल और पत्रकारों के मांग व समस्या के विषय में विस्तृत तरीके से जानकारी दी.बैठक में मुख्य रूप से एसोसिएशन के झारखंड, बिहारऔर बंगाल के प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता,प्रदेश महासचिव सुनील पांडेय,प्रदेश सचिव आशुतोष चौधरी,प्रदेश कोषाध्यक्ष राहुल कुमार,प्रदेश सलाहकार नागेंद्र शर्मा,संजीव दत्ता,बसंत साहू,प्रदेश सदस्यता प्रभारी दीपक कुमार,कोल्हान के कई पत्रकार सहित अन्य सदस्य शामिल हुए.

प्रीतम सिंह भाटिया ने बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि एसोसिएशन पत्रकारहित के विषयों को लेकर संथाल परगना के जामताड़ा,देवघर,दुमका आदि जिलों का दौरा कर रही है. इसी क्रम में जिला अध्यक्ष एवं संथाल परगना प्रमंडल प्रभारी अध्यक्ष, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अध्यक्ष,कोषाध्यक्ष,सचिव और प्रभारी की घोषणा की जाएगी.साथ ही राज्य में पत्रकारों को बीमा,स्वास्थ्य एंव सुरक्षा कानून लागू करने की मांग जो लगातार हो रही है इसे और मजबूत तरीके से आंदोलन के रूप में करने पर चर्चा हुई.

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों को विभिन्न परिस्थितियों से गुजर कर समाज की खबरें प्रकाशित करना पड़ रहा है फिर भी पत्रकारों के साथ बदसलूकी एवं अत्याचार,शोषण होते रहता है.उन्होने कहा कि ऐसे मामलों को एसोसिएशन गंभीरता से लेते हुए हल करते आ रहा हैऔर भविष्य में ऐसा ना हो इसलिए सरकार को कठोर एवं निर्णायक फैसला करने लेने की जरूरत है. जामताड़ा जिला एसोसिएशन का विस्तार करते हुए शहरी क्षेत्र से जिला अध्यक्ष के रूप में संजय तिवारी,उपाध्यक्ष दीपक सिंह,अरविंद ओझा,सचिव पंकज मिश्रा,मिथिलेश निराला,मीडिया प्रभारी धनंजय मंडल,ग्रामीण क्षेत्र से जिला सचिव गौतम मंडल,जिला अध्यक्ष शिरोमणि यादव,उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, ग्रामीण उपाध्यक्ष हिरण सिंह, सचिव मदन पोद्दार,मनोज मिश्रा, मीडिया प्रभारी भुजंग भूषण एवं कोषाध्यक्ष राजेश तिवारी को नियुक्त किया गया.

सभी नवनियुक्त सदस्यों को बिहार झारखंड बंगाल के प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया और शंकर गुप्ता ने शुभकामनाएं दी.सभी ने यह संकल्प लिया कि एसोसिएशन को मजबूत करने एवं सभी को साथ लेकर चलने का जो संकल्प है वह पूरी तरह निभाएंगे.

कार्यक्रम के दौरान प्रीतम सिंह भाटिया ने प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त रामप्रवेश सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपावली मनोहर द्वारा भेजा गया मनोनयन पत्र प्रदान किया.मंच संचालन रामप्रवेश सिहं,स्वागत भाषण संजय तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन आशुतोष चौधरी ने किया.

Related Post