Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

जमशेदपुर : 11 साल की बच्ची से 55 साल के अधेड़ ने किया दुष्कर्म , छह दिन बाद पुलिस ने कोर्ट में कराया पीड़िता का बयान

जमशेदपुर :

मानगो में एनएच -33 किनारे आशियाना के अनंतरा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 810 में काम करने वाली पटमदा की 11 साल की बच्ची से 55 साल के ईंट भट्ठा मालिक अनीश कुमार ने दुष्कर्म किया । मामले में छह दिन बाद पुलिस ने कोर्ट में पीड़ित का बयान कराया । पीड़ित को बुधवार की सुबह कोर्ट ले जाया गया , जहां पर उसका धारा 164 के तहत बयान हुआ । कोर्ट को दिए गए बयान में पीड़ित ने बताया कि अंकल उसे पूजा के कमरे में ले जाकर गलत काम करते थे । इसका विरोध उसने किया । वहां रहने वाले परिवार के लोगों को जानकारी दी , लेकिन सभी ने उसे ( पीड़ित ) को ही गलत ठहराया । इसके बाद उसने अपनी मां को जानकारी दी । मां ने जानकारी पुलिस को दी , जिसके बाद मामला सीडब्ल्यूसी तक पहुंचा और फिर बच्ची की काउंसिलिंग कर एफआईआर दर्ज हुई । उधर , घटना के छह दिन बाद भी आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है ।

मालूम हो कि अनीश कुमार द्वारा घर में काम करने वाली बच्ची से 18 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक रोजाना रात में फ्लैट के एक कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया था । मानगो थाना में पीड़िता के बयान पर अनीश कुमार , उनकी पत्नी रंजना सिंह व प्रीति सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।

ये भी जाने  👇

Jamshedpur:55 साल का व्‍यक्ति नाबालिग नौकरानी के साथ करता रहा दुष्‍कर्म, ऐसे सामने आई सच्‍चाई

 

 

Related Post