Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

राजद जिला उपाध्यक्ष के घर 49.500 नगदी की चोरी

चांडिल चांडिल थाना क्षेत्र के मस्जिद मोहल्ले स्थित राजद जिला उपाध्यक्ष मो अब्दुल खालिक उर्फ मोती के घर बीते रात्रि चोरों ने पचास हजार नगदी पर हाथ साफ कर दिया . मो खालिक ने बताया के मंगलवार को रात्रि 11.30 बजे परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए .सुबह इटली वाले को रुपया देने के लिए खोजने पर पता चला कि पैंट में रखे 9500 रूपए सहित बेग में रखे 40, हजार रूपए भी नदारत है . मोती ने चांडिल थाना रूपए चोरी के मामले तीन युवक के नमदर्ज शिकायत की है .थाना प्रभारी शुष्मा कुमारी ने बताया कि अनुसंधान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है .बता दे कि विगत दो माह के अंदर चांडिल डैम रोड ,मुख्य बाजार, मठिया रोड, बस स्टैंड,सहित मस्जिद मोहल्ला , फदलो गो आदि में दर्जनों चोरियां हो गई है .जिससे चोरों के मनोबल चरम पर है .राजद प्रदेश महासचिव अर्जुन यादव ने कहा कि दो महीने से अधिक हो गए चांडिल थाना क्षेत्र में प्रभारी थानेदार के रहने के कारण विधि व्यवस्था नाम कि कोई चीज नहीं है घोड़ानेगि युवक युवती हत्या काण्ड का उद्भेदन नहीं हुआ दर्जनों चोरियां हो गई है .उन्होंने कहा कि जल्द ही कोल्हान डीआईजी से मिलेगे.

चांडिल से संजय शर्मा  7870123959

Related Post