चांडिल। चांडिल स्टेशन स्थित पूर्व विधायक साधु चरण महतो के आवास पर मंगलवार को इचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष व नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया गया। बैठक के दौरान इचागढ़ के पूर्व विधायक साधु चरण महतो ने नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए संगठन के कार्यों पर बल देने को कहा। इस दौरान पूर्व विधायक साधु चरण महतो ने कहा कि अगले 10 दिनों के अंदर रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ का इचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में दो दिवसीय दौरा पर रहेंगे।
जिसका सांसद प्रतिनिधि शेड्यूल जारी कर कार्यक्रम को निर्धारित करें। साथ ही उन्होंने कहा की पूरे चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली सब स्टेशन, विभिन्न गांव में नया ट्रांसफार्मर वह केबल तार को लेकर विभाग के साथ बात करेंगे । इस अवसर पर जिला सांसद प्रतिनिधि मदन सिंह सरदार, चांडिल सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी, नीमडीह सांसद प्रतिनिधि मकर महतो, इचागढ़ सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ उरांव, कुकड़ू प्रखंड सांसद प्रतिनिधि प्रयाग महतो खगेन महतो, चिनिवास महतो, बासु सिंह सरदार आदि उपस्थित थे।
चांडिल से संजय शर्मा 7870123959