Mon. Oct 14th, 2024

रवि जयसवाल ने किया फैमिली फिटनेस सेंटर का उद्घाटन video 👇

जमशेदपुर:-

साई मानवसेवा ट्रस्ट के संरक्षक समाजसेवी रवि जयसवाल और पत्रकार प्रीतम भाटिया ने संयुक्त रूप से किया बारीडीह मार्केट के पास फैमिली फिटनेस जिम का उद्घाटन किया.इस अवसर पर श्री जयसवाल ने कहा कि उम्मीद है कि कल के बाद देश में जिम खुल जाएंगें क्योंकि फिटनेस से ही इम्युनिटी बढ़ती है और सरकार इस विषय पर जरुरी सकारात्मक निर्णय लेगी.उन्होने कहा कि लाॅकडाऊन के दौरान जिम के व्यवसाय से जुडे़ लाखों लोगों को रोजगार का संकट झेलना पडा़ जो बहुत दुखद है.[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ymv_wK0rrKM[/embedyt]

जिम के कोच सुजीत मिर्धा ने बताया कि यहाँ महिला और पुरूष दोनों जिम कर सकते हैं.उन्होने बताया कि जुम्बा क्लासेस,योगा आदि सिखाया जाएगा.

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिम के संचालक सुजीत मिर्धा,त्रिथेंदू घोष,अविनाश शर्मा,पिंटू मिर्धा,टिंकू यादव,अमर यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Related Post