Breaking
Mon. Feb 3rd, 2025

पति ने पत्नी को भेजा डाक से तलाक नामा पत्र ..पत्नी ने पति के खिलाफ जुगसलाई थाना में मामला दर्ज कराया video 👇

जमशेदपुर

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र का मामला एक पति ने अपनी पत्नी को डाक के माध्यम से तलाक के कागज भेजकर भागा दुबई ,पीड़ित पत्नी ने पति के खिलाफ जुगसलाई थाना में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराई ।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=2G0umd0Hdmk[/embedyt]

वहीं पीड़ित पत्नी ने बताया कि मेरी शादी डेढ़ साल पहले आजाद नगर 14 नंबर निवासी हसीबुल्ल्हा खान के साथ हुई थी, शादी के कुछ दिन बाद मुझे दहेज के लिए पति हमेसा प्रताड़ित किया करता था और 5 लाख रुपया की मांग हमेसा करते थे, और नही देने पर मुझे काफी प्रताड़ित भी करते थे, हमने इस मामले को लेकर जुगसलाई थाना में पति हसीबुल्ल्हा और जेठ सेफउल्लह के खिलाफ जुक्सलाई थाना में मामला दर्ज कराये हैं ।

वहीं पीड़ित महिला को मदद कर रही महिला विकास मंच के कोल्हान अध्यक्ष निशात खातून ने कहा कि आरोपी पति को कानून के तहत कठोर- कठोर सजा मिले ,ताकि महिला को न्याय मिल सके ।

Related Post