Breaking
Fri. Nov 22nd, 2024

बीएड कॉलेज चांडिल प्रबंधन कमिटी के चेयरमैन बने वरुण दे video 👇 

चैयरमेन वरुण दे

चांडिल लूपुंगडिह स्थित किस्कू मेमोरियल एंड रवि किस्कू,टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट संचालन प्रबंधन कमिटी के चेयरमैन बने वरुण दे .उक्त आशय की जानकारी चांडिल बाजार स्थित राहुल पैलेस में आयोजित प्रेसवार्ता में चांडिल बीएड कॉलेज की तीन वर्षो के लिए बनी नई कमिटी के सचिव जगदीश महतो ने दी.उन्होंने बताया कि बीएड कॉलेज की मान्यता जो तकनीकी कारणों से रद्द की गई थी अब पुनः एन.सी.टी.आई. नई दिल्ली द्वारा तीन वर्षो के लिए मान्यता दी गई है. अब किसी प्रकार की कोई संशय नहीं है . बीएड कॉलेज के सफल संचालन के लिए नई प्रबंधन कमिटी का गठन किया गया है जो इस प्रकार है – चेयरमैन – वरुण दे,

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=0M8IE2dQ3J0[/embedyt]

सचिव – जगदीश महतो,उप सचिव – रंजीत सिंह, फाउंडर मेंबर – गुरुचरण किस्कू,सदस्य – सुधीर तिवारी,नंदू सिंह,सुनील सिंह,प्रबंधन कमिटी में शामिल किया गया है. ही उन्होंने कहा मंगलवार से होने वाली सिंहभूम कॉलेज चांडिल में फाइनल स्मेस्टर की ऑफ लाईन एग्जॉ्म की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

बीएड कॉलेज के नव नियुक्त चेयरमैन – वरुण दे बीएड कॉलेज चेयरमैन बनने के बाद पहुंचे ओर कॉलेज के स्टाफ की कई दिशनिर्देश भी दिए. नई प्रबन्धन कमिटी के गठन से कॉलेज में उत्साह का माहौल सभी में देखने को मिला . उन्होंने कहा के बीएड फाइनल समेस्टर की सिंहभूम कॉलेज चांडिल में मंगलवार से परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई छात्र – छात्राओं की उज्वल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी . साथ ही उन्होंने कहा मेरी प्रतिबद्धता बीएड कॉलेज में छात्र छात्राओं का भविष्य सवारना होगा

 

रिपोर्टर संजय शर्मा .

Related Post