Breaking
Fri. May 9th, 2025

सूचना: सूर्य मंदिर विकास परिषद समिति के सदस्यों की बैठक आज

घाटशिला:-घाटशिला अनुमंडल के गोपालपुर पंचायत के पीएचडी कार्यालय के समीप स्वर्णरेखा नदी घाट पर नव निर्माण सूर्य मंदिर परिसर में भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर सूर्य मंदिर विकास परिषद समिति की बैठक रविवार को शाम 4 बजे मंदिर परिसर में रखी गई है । इस बात की जानकारी सूर्य मंदिर विकास परिषद के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने दी है। उन्होंने सूर्य मंदिर विकास परिषद के सभी सदस्यों एवं भक्तजनों से अपील की है कि इस बैठक में शामिल होकर भगवान भास्कर की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी विचार विमर्श करें ताकि छठ पूजा केे पहल मंदिर में भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित हो सके। उन्होंने ने यह भी बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 29,30 एवं 31 अक्टूबर 2020 को रखा गया है। कोविड-19 के प्रावधानों को पालन करते हुए किस तरह से आयोजित किया जाए इस विषय पर विशेष चर्चा की जाएगी एवं समारोह की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा । सभी सदस्यों एवं भक्तजनों से अनुरोध है इस बैठक में आकर अपना अपना विचार प्रकट करें ।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post