मुंबई/एजेंसी:- सुशांत ड्रग केस में घिरती नजर आ रही एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण NCB ऑफिस पहुंच चुकी हैं। साथ ही NCB ने उनसे पूछताछ भी शुरू कर दी है। दीपिका पादुकोण के बयान को NCB ने लिखना शुरू कर दिया है। दीपिका का हर एक स्टेटमेंट NCB नोट करने में जुटी हुई है।
वहीं दीपिका से पूछे जाने वाले NCB के सवाल भी सामने आ गए हैं। दीपिका पादुकोण से पूछे जाने वाले सवाल कुछ इस तरह हैं-
1. अपना मोबाइल नंबर बताएं और आप उसे कितने वक्त से इस्तेमाल कर रही हैं?
2. क्या साल 2017 में भी आपके पास यही मोबाइल नंबर था?
3. करिश्मा कितने वक्त से आपकी टैलेंट मैनेजर हैं?
4. करिश्मा आपके साथ कहां-कहां शूटिंग के दौरान गई हैं?
5. साल 2017 की कोको क्लब की पार्टी किसने ऑर्गनाइज़ कराई थी। इस पार्टी में कौन कौन फिल्मस्टार्स शामिल हुए थे?
6. आपकी साल 2017 की यह चैट्स हमें तफ्तीश के दौरान मिली है। इसके बारे में बताएं। अमित और शेल कौन हैं, और आप इन्हें कैसे जानती हैं?
7. आप इस चैट्स में हश मांग रही हैं। माल की बात कर रही हैं। इसको एक्सप्लेन करें?
8. आप यह ड्रग्स किस नीयत से मांग रही हैं? हश का क्या मतलब है, क्या आप हशीश ड्रग्स के बारे में बात कर रही हैं?
9. आप यह हश किसके लिए मांग रही थीं ?
10. क्या आप ड्रग्स अपने पास रखने के लिए डिमांड कर रही थी या उसे आगे किसी को सप्लाई करने के लिए?
11. क्या आप ड्रग्स का सेवन करती हैं? अगर सेवन करती हैं, तो क्या कभी-कभी या खास मौके पर? पहली बार ड्रग्स का सेवन कब किया था?
12. क्वान से आपका अनुबंध कब से है और क्या अब तक जारी है? क्वान से आपके अनुबंध जुड़ने से लेकर जब तक अनुबंध रहा आपकी टैलेंट मेनेजर शुरू से क्या करिश्मा ही हैं या पहले कोई और थीं?
13. करिश्मा ने आपको कितनी बार ड्रग्स मुहैया करवाई है? करिश्मा किन पेडलर्स से ड्रग्स मंगवाती थी, कुछ जानकारी है क्या आपको?
14. क्या आप किसी तरह की दवाओं का सेवन करती हैं, अगर हां, तो किन डॉक्टर की सलाह पर?
15. क्या आप जया साहा को जानती हैं, अगर हां तो कभी मिली हैं? यदि मिली हैं तो कब और क्यों?
16. क्या आप प्रोड्यूसर मधु वर्मा को जानती हैं? अगर हां, तो कब से?
19. क्या आपको पता है ड्रग्स सेवन करना या उसकी खरीद-फरोख्त करना अपराध है?
20. अगर आप चैट्स मे ड्रग्स डिमांड कर रही हैं, तो उसके लिए पेमेंट कैसे की गई थी और उसकी डिलीवरी आपको कब मिली?
21. आपके कितने बैंक एकाउंट हैं और आप कितने डेबिट क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करती हैं। ज्यादातर पेमेंट किन-किन डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये करती हैं आप?
सूत्रों के अनुसार