Breaking
Mon. Feb 17th, 2025

अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में सवारी टेंपो, बाल बाल बचे यात्री video 👇

राजनगर

राजनगर थाना क्षेत्र के हाता चाईबासा मुख्य मार्ग बलिया साई में एक अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आया यात्री सवार टेंपो । बाल बाल बचे सवारी।

बताया जा रहा है ओडिसा की ओर से एक बोलेरो (OD 09C 2481)टाटा की ओर जा रहा था वही बलिया साईं के समीप सड़क पर जानवर के आ जाने पर बोलेरो अनियंत्रित होकर दाहिनी हो चला गया जिससे कि टाटा की ओर से आ रही सवारी टेंपो(JH05C03178) अपने निश्चित दिशा से चाईबासा की ओर जा रही थी उसे दाहिनी ओर टक्कर मार दी[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=QsK7vJ-IaXo[/embedyt]

जिससे सवारी टेंपो भी अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर झाड़ियों में घुश गया।लेकिन इस सड़क दुर्घटना में सभी यात्री बाल-बाल बच गए। किसी को कोई छोटे नहीं आई और सभी यात्री भयभीत होकर गाड़ी से उतर कर दूसरी गाड़ी पकड़ कर अपने गंतव्य स्थान चले गए ।वही राजनगर थाना मे इसकी सूचना मिलने पर प्रशासन के द्वारा दोनों गाड़ियों को जप्त कर लिया गया है।

 

सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट

Related Post