Mon. Oct 14th, 2024

कैनरा बैंक राजनगर में हुई चोरी। चोरों ने केवल बैटरी को बनाया अपना टारगेट जाने video 👇

Canara bank rajnagar

राजनगर

राजनगर थाना क्षेत्र के केनरा बैंक शाखा राजनगर में बीती रात कुछ अज्ञात चोरों ने कैनरा बैंक के पीछे खिड़की के ग्रिल को काटकर केवल 3 बैटरी एवं एक रूटर लेकर हुए उड़न छू।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=epD2PQIEfaU[/embedyt]

वही राजनगर थाना प्रभारी शंभू शरण दास ने बताया कि राजनगर थाना क्षेत्र में बीते 2 दिनों में हुई तीन जगह बैटरी चोरी होना कोई बैटरी चोर के बड़े गिरोह का हाथ होने की कयास लगाई जा रही है। वहीं बीते शनिवार की रात भी कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा सिजुलता में मोबाइल दुकान एवं इलेक्ट्रिकल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था ।और सोमवार की सुबह भी कैनरा बैंक से तीन बैटरी और एक रूटर चोरी की घटना हुई। राजनगर थाना में इसकी शिकायत लेकर कैनरा बैंक के प्रभारी प्रबंधक मनोज कुमार सोलंकी ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।वहीं थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार कुछ अज्ञात चोरों ने कैनरा बैंक के पीछे वाली खिड़की के ग्रिल को तोड़कर अंदर घुसे और बैंक से तीन बैटरी एवं एक रूटर की चोरी की ।मामले की तफ्तीश में राजनगर पुलिस जुट चुकी है और सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में लगी है।वहीं पुलिस प्रशासन इस अज्ञात चोरों के गिरोह को पकड़ने और उनका पर्दाफाश करने में अपनी कमर कस ली है तथा हर एक बिंदुओं पर तफ्तीश करते हुए जल्द से जल्द चोरों के गिरोह को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

 

सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट

Related Post