मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा द्वारा आज ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन कैंप चलाया गया जिसने ब्लड 103 और प्लाज्मा 15 डोनेट किया गया मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी श्री अरविंद कुमार जी उपस्थित थे
कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष लिपू शर्मा जी शाखा के अध्यक्ष अमित खंडेलवाल निलेश राजगढ़िया परमिंदर शर्मा हेमंत अग्रवाल ओम अग्रवाल आशुतोष काबरा आशीष अग्रवाल दिनेश अग्रवाल राहुल अग्रवाल सोनू शर्मा शिव चंद शर्मा और भी बहुत कार्यकर्ता के सहयोग से यह कार्यक्रम संपूर्ण हुआ यह जानकारी प्रेस प्रभारी प्रीतेश जैन जी ने दी