Sat. Oct 12th, 2024

रात के अंधेरों में अज्ञात चोरों ने दो अलग अलग दुकानों में दिया चोरी की घटना को अंजाम video 👇

दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान से लगभग 50 हजार के समान लेकर उड़न छू

दुकानदार ने किया केश करने से इनकार, इसलिए पुलिस प्रशासन भी है, मौन

राजनगर थाना क्षेत्र के सिजुलता नवोदय चौक के समीप दो अलग अलग एक मोबाइल और एक इलेक्ट्रिकल दुकान में कुछ अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर का ताला तोड़कर लगभग 50 से 70 हजार की संपत्ति उड़ा कर फरार हो गये। वहीं दुकान के मालिक ने बताया कि उनके दुकान से इनवर्टर की बैटरी मोबाइल एवं कुछ म्यूजिक सिस्टम दुकान से गायब है

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=PQczDSQXVLc[/embedyt]उन्होंने बताया रात में दुकान के शटर में ताला लगा कर गए थे किंतु  सुबह जब आकर देखा तो सेटर पर का ताला टूटा पड़ा था। वही सैटर की कुंडी को भी काट दिया गया है अंदर देखा तो इनवर्टर का बैटरी गायब था ।इसकी सूचना आज सुबह राजनगर थाने को मिली लेकिन दुकान के मालिक ने केश करने से इनकार कर दिया जिसके बाद पुलिस भी मामले को गंभीरता से ना लेते हुए,मौन हो गई है।

 

सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट

Related Post