जमशेदपुर:-
जमशेदपुर मे बड़ते कोरोना पॉजिटिव मामले और मरीजों कि मौत कि संख्या बड़ी जा रही है. जिसको लेकर WHO की दो सदस्य टीम जमशेदपुर शहर पुहंची. टीम ने शहर के सिविल सर्जन समेत कइ डॉक्टरों के साथ कोरोना संक्रमण को लेकर बैठक किया. वहीं इस बैठक मे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए क्या कुछ व्यवस्था कि गई है. और कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कैसे इलाज किया जा रहा है. उस बारे मे भी जानकारी लगी गई. वहीं शहर मे पूरे राज्य से सबसे जादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे है. वहीं सबसे जादा कोरोना मरीजों कि मौत हो रही है. जिसको लेकर भी टीम पूरी जांच करेगी. वहीं शहर के टिएमएच, एमजीएम और टाटामोटर्स के कोविड वार्ड का निरक्षण किया जाएगा. क्या कुछ खामीया है कैसे बेहतर इलाज किया जाए कोरोना मरीजों कि इसकी जानकारी भी दी जाएगी ।
पप्पू तिवारी की रिपोर्ट