जमशेदपुर :-जमशेदपुर से सटे कपाली में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा आत्म निर्भर भारत सेवा सप्ताह के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा निजीकरण के खिलाफ थाली मार्च निकालकर अपना विरोध प्रकट किया गया
कपाली क्षेत्र में राजनीति के दो रूप नजर आ रहे थे मौका था देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन का जहां भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70 वां जन्मदिन केक काटकर एवं कोरोना योद्धा और मरीजों के बीच में फल का वितरण कर मनाया गया वही इस संदर्भ में मीडिया से बात करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद हयात ने कहा कि आत्म निर्भर भारत के सपने को साकार करने वाले देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन हम सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं जहां विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक सेवा का लक्ष्य को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं उसी के तहत आज केक काटकर हम लोगों ने अपने प्रधानमंत्री के लंबी आयु की कामना की है वहीं दूसरी तरफ कोरोना काल के दौरान लोगों की सेवा करने वाले चिकित्सकों को फल देकर सम्मानित किया है
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा रैली निकालकर केंद्र सरकार के निजीकरण का विरोध थाली बजाकर किया गया जहां मीडिया से बात करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सनाउल रहमान ने कहा कि आज कांग्रेस के द्वारा बेरोजगार दिवस माननीय प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जा रहा है जहां हम युवाओं के लिए रोजगार की मांग केंद्र सरकार से कर रहे हैं वहीं केंद्र सरकार के द्वारा किए जा रहे हैं निजीकरण का विरोध भी किया जा रहा है
पप्पू तिवारी की रिपोर्ट