Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

BJP नेता पर दर्ज हुआ सामूहिक बलात्कार का केस, पीड़िता बोली- ‘कई बार किया गैंगरेप’

प्रयागराजः भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा काशी प्रांत के पूर्व उपाध्यक्ष डॉक्टर श्याम प्रकाश व एक अन्य के खिलाफ गैंग रेप का मुकदमा दर्ज हुआ है। इससे पहले पुलिस ने पीड़ित लड़की का मेडिकल कराया। लड़की ने आरोप लगाया है कि अक्टूबर 19 से मई 2020 के बीच अलग-अलग स्थानों पर कई बार उसका गैंगरेप किया गया।

बता दें कि जिले के कर्नलगंज थाने बीजेपी नेता और उसके एक साथी पर गैंग रेप का मुकदमा दर्ज हुआ है।

वहीं एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने कर्नलगंज थाना प्रभारी को मामले की जांच सौंप दी है। एसपी सिटी के मुताबिक जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

पीड़िता ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर उसकी बीजेपी नेता से मुलाकात हुई थी। वहीं बीजेपी नेता श्याम प्रकाश ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया और कहा एग्रीकल्चर में धर्मांतरण का विरोध करने की वजह से मेरे खिलाफ ये साजिश रची गई। आरोपी बीजेपी नेता के पिता प्रयागराज के बीजेपी जिला अध्यक्ष रह चुके हैं।

सूत्रों के अनुसार

Related Post