Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

NH88 रेस्टोरेंट के समीप सड़क हादसे में हाइवा के ठोकर से मोटरसाइकिल सवार जख्मी।-video

जमशेदपुर:हाता चाईबासा मुख्य मार्ग पर हेंसल से कुछ ही दूरी पर एन एच 88 रेस्टोरेंट के समीप आज दोपहर करीब 12:00 बजे एक हाईवा चालक ने मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दी। दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार जख्मी हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने जख्मी को पहले नजदीकी अस्पताल प्रिया हेल्थ क्लिनिक ले गए।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=1J25Hl9rNYc[/embedyt]

जिसके बाद 108 एंबुलेंस के सहारे उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर भेज दिया ।जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए टाटा रेफर कर दिया।

बता दें कि टाटा की ओर से आ रही हाईवा JH 05CQ 5652 ने चाईबासा की से आ रहे प्लैटिना मोटरसाइकिल संख्या JH05BZ6982 को जोरदार ठोकर मार दी ।जिससे मोटरसाइकिल सवार वही जख्मी हालत में गिर गया। स्थानीय लोगों ने यह देख पुलिस को एवं एंबुलेंस को इसकी सूचना दी।

बताया जा रहा है मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति जमशेदपुर के बारीडीह विद्यापति नगर का रहने वाला है ।जो जिला उद्योग विभाग का कर्मचारी है।वहीं मोटरसाइकिल सवार चाईबासा की ओर से जमशेदपुर लौट रहा था ।इसी क्रम में मुख्य मार्ग हेंसल बाजार से कुछ दूरी पर NH88 रेस्टोरेंट के समीप हाइवा के साथ उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई ।मोटरसाइकिल चालक के पैरों में गंभीर चोट आई है। जिसे 108 एंबुलेंस के सहारे राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा दिया गया। हाईवा केके बिल्डर कंस्ट्रक्शन कंपनी का बताया जा रहा है दुर्घटना के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया।

 

*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*

Related Post