Sat. Jul 27th, 2024

पद नियुक्त: एस एस सिटी बने एचसीएल के जीएम (ऑपरेशन) कोलकाता कॉर्पोरेट ऑफिस में देंगे योगदान

Hcl

केपी बिश्नोई कॉर्पोरेट ऑफिस कोलकाता में डीजीएम (एच आर) का संभालेंगे प्रभार

एचसीएल के विभिन्न यूनिट में 7 अधिकारियों का तबादला

घाटशिला:-हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) मैं विभिन्न इकाइयों में कार्यरत 7 अधिकारियों का तबादला किया गया है। दो अधिकारी का स्थानांतरण राजस्थान स्थित यूनिट खेतड़ी कॉपर कंपलेक्स (केसीसी) हुआ है जबकि एक का मध्य प्रदेश स्थित यूनिट मलाजखंड कॉपर प्रोजेक्ट (एमसीपी) मैं किया गया है। कंपनी सूत्रों के मुताबिक एसआईटी को एचसीएल मुख्यालय कोलकाता में जनरल मैनेजर (ऑपरेशन) बनाया गया है। वे फिलहाल झगड़िया स्थित गुजरात कॉपर प्रोजेक्ट (जीसीपी) के यूनिट हेड हैं। अब जीपीसी के यूनिट हेड का प्रभाव डीजीएम ( मैकेनिकल) अभिमन्यु सिंह संभालेंगे। इस तरह डीजीएम (एचआर) केपी बिश्नोई का भी स्थानांतरण कारपोरेट ऑफिस कोलकाता किया गया है वह फिलहाल केसीसी राजस्थान में डीजीएम (एचआर) पद पर कार्यरत हैं। एजीएम (फाइनेंस) लोकेश पुरोहित का स्थानांतरण एमसीपी (मध्य प्रदेश) किया गया है। वह फिलहाल कॉरपोरेट ऑफिस कोलकाता में एजीएम (फाइनेंस) के पद पर हैं। कारपोरेट ऑफिस कोलकाता के सीनियर मैनेजर ( आई ई ) संजीव कुमार एवं मैनेजर (एम एंड सी) आकाश दास का स्थानांतरण राजस्थान स्थित खेतड़ी कॉपर कंपलेक्स में किया गया है।

गुजरात कॉपर प्रोजेक्ट के मैनेजर (फाइनेंस) नवीन दाधीच का स्थानांतरण कॉर्पोरेट ऑफिस कोलकाता हुआ है। वही मऊ भंडारी स्थित यूनिट इंडियन कॉपर कंपलेक्स (आईसीसी) के डिप्टी मैनेजर (एम एंड सी) कौशलेंद्र कुमार का भी स्थानांतरण कॉर्पोरेट ऑफिस कोलकाता कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक उक्त सभी समान पद पर ही योगदान देंगे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post