राँची के स्वतंत्र पत्रकार आनंद दत्ता की पिटाई मामले में AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया और प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिहं ने कडी़ निंदा की है.
वहीं ऐसोसिएशन ने मुख्यमंत्री,झारखंड पुलिस,विपक्ष के सांसद,विधायक समेत अन्य को ट्वीट कर कडी़ आपत्ति जताई है.ऐसोसिएशन ने ट्वीट कर कहा है कि ” मांगा था पत्रकार सुरक्षा कानून,आर्थिक पैकेज और बीमा किंतु मिल रहें हैं फर्जी केस,पिटाई और धमकियाँ “.
माँगा था पत्रकार सुरक्षा,आर्थिक पैकेज और बीमा किंतु मिल रहें हैं फर्जी केस,पिटाई और धमकियाँ@JoharJharkhand_ @Pritambhatiya @HemantSorenJMM @AismJharkhand @JharkhandPolice @AapkaBannaGupta @KunalSarangi @SitaSorenMLA @sunilsoren_mp @ranchipolice @AAPJharkhand @mangal_kalindi pic.twitter.com/JrQdkVteSa
— AISM JOURNALIST WELFARE ASSOCIATION (@welfeyar) September 13, 2020
इस मामले में भले ही मुख्यमंत्री ने संज्ञान ले लिया है और पुलिस जाँच कर रही है लेकिन पत्रकारों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि राज्य बनने के बाद कई बार पत्रकारों पर न सिर्फ फर्जी मामले दर्ज हुए न सिर्फ धमकियाँ मिली बल्कि कई बार पत्रकारों की पिटाई भी हुई है.इस घटना को लेकर ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी अमित सिन्हा,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद,महासचिव सुनील पांडेय,प्रदेश सलाहकार नागेंद्र शर्मा,राघव सिहं,अमित मिश्रा,राजेश जैसूका,बसंत साहू,राँची प्रभारी संदीप जैन और अध्यक्ष कौशल आनंद ने कडी़ निंदा की एंव दोषियों को निलंबित करने की मांग की है.