जमशेदपुर:मुख्यमंत्री श्रम योजना के तहत प्रवासी मजदूरों की तलाश करने के लिए जुगसलाई नगर परिषद ने बुधवार को आठ महिला कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन (सीआरएस) की नियुक्ति की हैं, जो वार्डों में प्रवासी मजदूरों की तलाश करेंगी। जुगसलाई नगर परिषद के सभी 14 वार्डों में सीआरएस सर्वे कर प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार करेगी। इसके बाद दो अक्तूबर से होने वाले परिषद के निर्माण कार्यों से इन मजदूरों को जोड़ा जाएगा, ताकि मजदूरों का पलायन न हो और लॉकडाउन में भुखमरी की नौबत न आए। सीआरएस को प्रवासी मजदूरों को तलाश करने और उनकी सूची तैयार करने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। रिसोर्स पर्सन को 16 और 17 सितंबर को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रवासी मजदूरों को किन-किन योजनाओं में जोड़ना है, रिसोर्स पर्सन को जानकारी दी जाएगी। नगर परिषद के इलाके में दूसरे विभागों की योजनाओं में भी प्रवासी मजदूरों को जोड़ने का निर्णय लिया गया है। पथ निर्माण विभाग हो चाहे भवन निर्माण विभाग, परिषद क्षेत्र में निर्माण कार्य करने पर निकाय क्षेत्र के सूचीबद्ध मजदूरों से ही मजदूरी करानी होगी।