घाटशिला:-ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक आर्गेनाइजेशन घाटशिला कमेटी के सदस्यों ने शुक्रवार को इंटरमीडिएट के तीनों संकाय में नामांकन की सिट बढ़ाने एवं फिस में 50 प्रतिशत माफ करने की मांग को लेकर आल इंडिया डेमोक्रेटिक आर्गेनाइजेशन घाटशिला कमेटी के सदस्य ने प्रभारी प्राचार्य को आवेदन सौंपा है । आवेदन में लिखा गया है कि इंटरमीडिएट के तीनों संकाय में नामांकन की सिट में काफी कम है और विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है । और फिस में भी बढ़ोतरी किया गया है। इस कोरोना संकट में विद्यार्थियों की भविष्य को देखते हुए । हमरी मांगों पर ध्यान दिया जाए। साथ ही जो विद्यार्थी पहले नामांकन ले चुके हैं उनके द्वारा लिए गए फिस को दितीय वर्ष में समायोजित किया जाए । आवेदन सौंपने वालों में सुधीर कुमार महाली, काशीनाथ ,मनीष, प्रसाद धीवर, प्रसनजीत समेत कई विद्यार्थी सामिल थे।
घाटशिला कमलेश सिंह