जमशेदपुर :सोशल मीडिया पर पोटका कालिकापुर पंचायत के एक महिला जन वितरण प्रणाली के दुकानदार का बेटा सागर गुप्ता का तेजी से वीडियो हो रहा है वायरल, जिसमे महिला दुकानदार श्री मति उमा गुप्ता का बेटा कार्डधारियों को कह रहा है कि बोरा का वजन हमलोगो को नही मिलता है ,हर कार्ड धारी को एक किलो चावल हमलोग बोलकर कम देते हैं ,जिसका 20 किलो है उसको एक किलो चावल कम देते है, कार्ड में 20 किलो इंट्री करते हैं ,जहाँ कम्प्लेन करना है करो…सुनिए यह वायरल वीडियो में किया बोल रहा दुकान दार का बेटा सागर गुप्ता।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=avAdmf4otxI[/embedyt]