Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर छात्रा ने लगाई फांसी

हजारीबाग:-हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र के जुलु पार्क के समीप किराए के मकान में मैट्रिक पास छात्रा के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करनेका मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रीना सोरेन ने पिछले वर्ष ही मैट्रिक की परीक्षा पास की थी और लगभग चार साल से यहां पर रहकर पढ़ाई कर रही थी, लॉकडाउन में अपने घर गई थी और फिर अनलॉक होने के बाद घर से यहां लौटी थी पड़ोसियों के मुताबिक किसी तरह की कोई बात नहीं थी, आत्महत्या का कारण नहीं पता चल पाया है।कमरा अंदर से बंद था इसलिए पुलिस इसे आत्महत्या मानकर चल रही है। घटना की जानकारी लड़की के चाचा सुरेश सोरेन को दी गई। खास बात यह है कि आज विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस है और छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

कमलेश सिंह

Related Post