Breaking
Mon. Jul 21st, 2025

झारखंड आंदोलनकारी मंच घाटशिला की ओर से विधायक को सौंपा गया मांग पत्र

घाटशिला:-कमलेश सिंह

घाटशिला:-झारखंड आंदोलनकारी मंच घाटशिला के तत्वावधान में गुरुवार को विधायक रामदास सोरेन को मांग पत्र समर्पित किया गया। मांग पत्र समर्पित करते हुए आंदोलनकारी अनुमंडल अध्यक्ष जगदीश भकत ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला में आंदोलनकारियों का मानदेय पिछले 5 माह से बकाया है साथ ही आंदोलनकारियों का मानदेय में वृद्धि एवं छूटे हुए आंदोलनकारियों का नाम सम्मिलित करने के लिए मांग पत्र समर्पित किया गया। इस पर विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि संबंधित मांग पत्र को विधानसभा के सदन पटल पर रखेंगे आंदोलनकारियों का हर संभव सहायता की जाएगी विधायक रामदास सोरेन ने दूरभाष पर उपायुक्त कार्यालय से वार्तालाप कर अभिलंब 5 माह का बकाया पेंशन सोमवार तक दिलाने की पहल की है।

Related Post